लैटेंट व्यू एनालिटिक्स ने एंकर निवेशकों से जुटाए 267 करोड़ रुपये

लैटेंट व्यू एनालिटिक्स ने एंकर निवेशकों से जुटाए 267 करोड़ रुपये

लैटेंट व्यू एनालिटिक्स ने एंकर निवेशकों से जुटाए 267 करोड़ रुपये
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 pm IST
Published Date: November 10, 2021 3:55 am IST

Latent View from anchor investors : नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) एंकर निवेशकों से 267 करोड़ रुपये जुटाने वाली लेटेंट व्यू एनालिटिक्स की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) को बुधवार को बोली प्रक्रिया के पहले दिन अब तक 1.5 गुना ज्यादा अभिदान प्राप्त हुआ है।

एनएसई के आंकड़ों से पता चलता है कि कंपनी के 600 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में 1.75 करोड़ शेयरों के आईपीओ आकार के 2.62 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं, जो सुबह 10.54 बजे तक 1.5 गुना ज्यादा अभिदान को दर्शाता है।

मंगलवार को, कंपनी ने 34 एंकर निवेशकों को 197 रुपये वाले प्रत्येक शेयर के कुल 13,553,898 इक्विटी शेयर आवंटित करने का फैसला किया था, जो 267 करोड़ रुपये के लेनदेन आकार के बराबर है।

 ⁠

Latent View from anchor investors : मंगलवार की देर शाम बीएसई की वेबसाइट पर एक सर्कुलर अपलोड किया गया, जिसके अनुसार, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, अशोका इंडिया इक्विटी इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट पीएलसी, एक्सिस म्यूचुअल फंड (एमएफ), आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एमएफ, एडलवाइस एमएफ, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एंकर निवेशकों में से हैं।

आईपीओ में 474 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का ताजा निर्गम और एक प्रवर्तक और कुछ मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 126 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश शामिल है।

ऑफर-फॉर-सेल के हिस्से के रूप में, प्रवर्तक अदुगुडी विश्वनाथन वेंकटरामन 60.14 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे, शेयरधारक रमेश हरिहरन 35 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे और गोपीनाथ कोटेश्वरन 23.52 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे।

वर्तमान में कंपनी में वेंकटरमण की 69.63 प्रतिशत हिस्सेदारी है, कोटेश्वरन की 7.74 प्रतिशत हिस्सेदारी है और हरिहरन की 9.67 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

आईपीओ के तहत शेयर का मूल्य दायरा 190-197 रुपये प्रति शेयर होगा और निर्गम 10 नवंबर को सार्वजनिक खरीद के लिए खुलेगा और 12 नवंबर को बंद होगा।

नए निर्गम से प्राप्त राशि का उपयोग अनुषंगी लैटेंटव्यू एनालिटिक्स कॉर्पोरेशन की कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं सहित अन्य के लिए किया जाएगा।

कंपनी ने कहा कि निर्गम का 75 प्रतिशत तक योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए, 15 प्रतिशत गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए और शेष 10 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

भाषा राजेश राजेश प्रणव

प्रणव


लेखक के बारे में