देश के सात शहरों में कार्यालय स्थल की पट्टा मांग में एक प्रतिशत की गिरावट का अनुमान: कोलियर्स

देश के सात शहरों में कार्यालय स्थल की पट्टा मांग में एक प्रतिशत की गिरावट का अनुमान: कोलियर्स

देश के सात शहरों में कार्यालय स्थल की पट्टा मांग में एक प्रतिशत की गिरावट का अनुमान: कोलियर्स
Modified Date: September 25, 2025 / 11:06 am IST
Published Date: September 25, 2025 11:06 am IST

नयी दिल्ली, 25 सितंबर (भाषा) देश में जुलाई-सितंबर के दौरान सात प्रमुख शहरों में कार्यालय स्थल की पट्टे मांग एक प्रतिशत घटकर 172 लाख वर्ग फुट रहने का अनुमान है। इसकी मुख्य वजह बेंगलुरु, हैदराबाद और दिल्ली-एनसीआर में कम मांग है।

रियल एस्टेट सलाहकार कोलियर्स इंडिया के अनुसार, पिछले वर्ष की समान अवधि में कार्यालय स्थान की सकल पट्टा मांग 174 लाख वर्ग फुट थी।

आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष की तीसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में बेंगलुरु में सकल कार्यालय स्थान पट्टा मांग के 25 प्रतिशत घटकर 47 लाख वर्ग फुट और दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 24 लाख वर्ग फुट से घटकर 16 लाख वर्ग फुट रहने का अनुमान है। हैदराबाद में भी इसमें 48 प्रतिशत तक की गिरावट आ सकती है।

 ⁠

कोलियर्स इंडिया ने चालू तिमाही के दौरान बेंगलुरु, हैदराबाद और दिल्ली-एनसीआर में कार्यालय पट्टे पर देने की गतिविधियों में संभावित गिरावट के कारणों का उल्लेख नहीं किया।

अन्य प्रमुख शहरों के अलावा मुंबई, पुणे और चेन्नई में कार्यालय की मांग बढ़ने की संभावना है।

इन आंकड़ों पर कोलियर्स के भारत में कार्यालय सेवाओं के प्रबंध निदेशक अर्पित मेहरोत्रा ​​ने कहा, ‘‘ भारत का कार्यालय बाजार निरंतर मजबूत बना है। बाह्य अस्थिरताओं और व्यापार तनाव के बावजूद वर्ष के पहले नौ महीनों में इसने पांच करोड़ वर्ग फुट का आंकड़ा पार कर लिया है।’’

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में