लेंसकार्ट ने टेमासेक, फाल्कन एज कैपिटल, अन्य से 1,644 करोड़ रुपये जुटाए

लेंसकार्ट ने टेमासेक, फाल्कन एज कैपिटल, अन्य से 1,644 करोड़ रुपये जुटाए

  •  
  • Publish Date - July 19, 2021 / 06:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

नयी दिल्ली, 19 जुलाई (भाषा) लेंसकार्ट ने सोमवार को कहा कि उसने टेमासेक और फाल्कन एज कैपिटल की अगुवाई में 22 करोड़ अमेरिकी डॉलर (लगभग 1,644.2 करोड़ रुपये) जुटाए हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि वित्त पोषण के मौजूदा दौर में बे कैपिटल और चिराटे ने भी भाग लिया। इससे पहले लेंसकार्ट ने वैश्विक निवेश कोष केकेआर से 9.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर जुटाए थे। इस तरह कुल 31.5 करोड़ डॉलर जुटाए जा चुके हैं।

लेंसकार्ट ने एक बयान में कहा कि इस वित्त पोषण से उसे अगले तीन-चार वर्षों में तेज वृद्धि दर्ज करने, भारत में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के साथ ही दक्षिणपूर्व एशिया में कारोबार विस्तार में मदद मिलेगी।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय