सीजीएसटी के तहत दो प्रतिशत से भी कम करदाताओं को नोटिस: सीतारमण

सीजीएसटी के तहत दो प्रतिशत से भी कम करदाताओं को नोटिस: सीतारमण

  •  
  • Publish Date - June 22, 2024 / 08:56 PM IST,
    Updated On - June 22, 2024 / 08:56 PM IST

नयी दिल्ली, 22 जून (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि केंद्रीय जीएसटी प्रशासन के तहत कुल 58.62 लाख करदाताओं में दो प्रतिशत से भी कम को कर नोटिस भेजे गए हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार का इरादा अनुपालन आवश्यकताओं को कम करके जीएसटी करदाताओं के जीवन को आसान बनाना है।

उन्होंने कहा, ”मैं करदाताओं को भरोसा देती हूं कि हमारा इरादा जीएसटी करदाताओं के जीवन को आसान बनाना है। हम कम से कम अनुपालन की दिशा में काम कर रहे हैं।”

उन्होंने जीएसटी परिषद की बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि सीजीएसटी की ओर से सभी सक्रिय करदाताओं में केवल 1.96 प्रतिशत को केंद्रीय जीएसटी से नोटिस भेजे गए हैं।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय