लेटेंट व्यू ने शेयर बाजार में शानदार शुरुआत की, शेयर169 प्रतिशत की वृद्धि के साथ सूचीबद्ध हुआ |

लेटेंट व्यू ने शेयर बाजार में शानदार शुरुआत की, शेयर169 प्रतिशत की वृद्धि के साथ सूचीबद्ध हुआ

लेटेंट व्यू ने शेयर बाजार में शानदार शुरुआत की, शेयर169 प्रतिशत की वृद्धि के साथ सूचीबद्ध हुआ

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : November 23, 2021/1:01 pm IST

नयी दिल्ली, 23 नवंबर (भाषा) लेटेंट व्यू एनालिटिक्स ने मंगलवार को शेयर बाजार में शानदार शुरुआत की और कंपनी के शेयर 197 रुपये के निर्गम मूल्य की तुलना में 169 प्रतिशत की वृद्धि के साथ सूचीबद्ध हुआ।

बीएसई पर कंपनी के शेयर निर्गम मूल्य की तुलना में 169 फीसदी की भारी बढ़ोत्तरी के साथ 530 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। यह आगे 178.55 प्रतिशत उछलकर 548.75 रुपये पर पहुंच गया।

एनएसई पर इसने 160 फीसदी की छलांग लगाते हुए 512.20 रुपये से शुरुआत की।

लेटेंट व्यू एनालिटिक्स के प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव को सभी श्रेणी के निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली क्योंकि इस महीने की शुरुआत में इसे 326.49 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

600 करोड़ रुपये के आईपीओ की कीमत 190-197 रुपये प्रति शेयर थी।

कंपनी डेटा और एनालिटिक्स कंसल्टिंग से लेकर बिजनेस एनालिटिक्स और इनसाइट्स, एडवांस्ड प्रेडिक्टिव एनालिटिक्स, डेटा इंजीनियरिंग और डिजिटल सॉल्यूशंस तक की सेवाएं प्रदान करती है।

कंपनी अपनी सहायक कंपनियों के माध्यम से अमेरिका, यूरोप और एशिया के देशों में ग्राहकों को सेवा प्रदान करती है।

भाषा कृष्ण

कृष्ण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)