एलआईसी का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 32 प्रतिशत बढ़कर 10,053 करोड़ रुपये

एलआईसी का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 32 प्रतिशत बढ़कर 10,053 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - November 6, 2025 / 05:58 PM IST,
    Updated On - November 6, 2025 / 05:58 PM IST

नयी दिल्ली, छह नवंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी एलआईसी का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 32 प्रतिशत बढ़कर 10,053 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई- सितंबर तिमाही में 7,621 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने बृहस्पतिवार को शेयर को दी जानकारी में कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई-सितंबर तिमाही में उसका कुल आय बढ़कर 2,39,614 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान में 2,29,620 करोड़ रुपये थी।

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी की शुद्ध प्रीमियम आय बढ़कर 1,26,479 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,19,901 करोड़ रुपये थी।

वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी का कुल व्यय बढ़कर 2,30,160 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,22,366 करोड़ रुपये था।

भाषा योगेश अजय

अजय