लोहुम ने उत्तर प्रदेश में दुर्लभ मृदा चुंबक उत्पादन इकाई शुरू की

लोहुम ने उत्तर प्रदेश में दुर्लभ मृदा चुंबक उत्पादन इकाई शुरू की

लोहुम ने उत्तर प्रदेश में दुर्लभ मृदा चुंबक उत्पादन इकाई शुरू की
Modified Date: November 10, 2025 / 10:11 pm IST
Published Date: November 10, 2025 10:11 pm IST

नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) महत्वपूर्ण खनिज उत्पादक और प्रसंस्करण कंपनी लोहुम ने सोमवार को उत्तर प्रदेश में 500 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित एक दुर्लभ मृदा चुंबक उत्पादन सुविधा के शुरुआत की घोषणा की।

इस संयंत्र की उत्पादन क्षमता 2,000 टन होगी।

कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘500 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित यह संयंत्र दुर्लभ मृदा चुंबक और महत्वपूर्ण खनिजों के क्षेत्र में भारत की आत्मनिर्भरता को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह सुविधा हल्के और भारी, दोनों प्रकार के दुर्लभ मृदा तत्वों का शोधन और उत्पादन करेगी, जो उन्नत प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रिक परिवहन, नवीकरणीय ऊर्जा, एयरोस्पेस, रक्षा, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि के लिए महत्वपूर्ण हैं।’’

 ⁠

लोहुम ने कहा कि यह निवेश राष्ट्रीय महत्वपूर्ण खनिज मिशन (एनसीएमएम) समेत सरकारी उपायों के अनुरूप है।

लोहुम के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रजत वर्मा ने कहा, ‘‘यह सुविधा भारत की विनिर्माण मूल्य श्रृंखला में एक महत्वपूर्ण कमी को पूरा करती है। दुर्लभ मृदा तत्व हमारे देश की स्वच्छ ऊर्जा महत्वाकांक्षाओं और रणनीतिक उद्योगों के लिए आधारभूत हैं। घरेलू उत्पादन क्षमताएं स्थापित करके, हम न केवल आयात पर निर्भरता कम कर रहे हैं, बल्कि एक मजबूत, टिकाऊ आपूर्ति श्रृंखला का निर्माण कर रहे हैं जो आने वाले दशकों तक भारत की वृद्धि को समर्थन देगा।’’

भाषा रमण अजय

अजय


लेखक के बारे में