लखनऊ में सर्वाधिक ‘रूफटॉप’ सोलर प्रणाली स्थापित

लखनऊ में सर्वाधिक ‘रूफटॉप’ सोलर प्रणाली स्थापित

लखनऊ में सर्वाधिक ‘रूफटॉप’ सोलर प्रणाली स्थापित
Modified Date: December 11, 2025 / 08:46 pm IST
Published Date: December 11, 2025 8:46 pm IST

लखनऊ, 11 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत अब तक छतों पर (रूफटॉप) 62,271 सौर प्रणाली लगायी जा चुकी हैं। यह राज्य के किसी भी जिले से सबसे अधिक है।

एक सरकारी बयान के मुताबिक इसके साथ पूरे राज्य में तीन लाख से अधिक सौर प्रणाली लगायी जा चुकी हैं।

उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर लखनऊ जिला प्रशासन, यूपीनेडा (उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी) और वितरण कंपनियों के सहयोग से 62,271 सौर प्रणाली लगाई जा चुकी हैं।

 ⁠

बयान के अनुसार, लखनऊ की यह सफलता अन्य जिलों के लिए प्रेरणा बन रही है और सौर ऊर्जा को घर-घर पहुंचाने में मील का पत्थर साबित हो रही है।

लखनऊ के बाद वाराणसी में छतों पर 26,208, कानपुर नगर में 18,562, बरेली में 12,952 और आगरा में 11,033 सौर प्रणाली स्थापित की जा चुकी हैं। प्रयागराज (9,719), रायबरेली (8,616), झांसी (7,674), बाराबंकी (6,477) और गोरखपुर (6,262) जैसे जिलों ने भी राज्य सरकार की योजना को मजबूती प्रदान की।

उत्तर प्रदेश अब सौर ऊर्जा में शीर्ष तीन राज्यों में शामिल है।

भाषा जफर राजकुमार रमण

रमण


लेखक के बारे में