नयी दिल्ली, 14 सितंबर (भाषा) ल्यूमैक्स ऑटो टेक्नोलॉजीज ने शनिवार को कहा कि उसने ग्रीनफ्यूल एनर्जी सॉल्यूशंस में बहुलांश हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
कंपनी ने हालांकि अधिग्रहण की राशि के बारे में नहीं बताया।
ल्यूमैक्स ऑटो ने एक बयान में कहा कि प्रस्तावित अधिग्रहण से कंपनी को हरित और वैकल्पिक ईंधन क्षेत्र में प्रवेश करने में मदद मिलेगी।
ग्रीनफ्यूल मुख्य रूप से सीएनजी और हाइड्रोजन ऑटोमोबाइल के लिए उच्च दबाव वाले ईंधन वितरण और भंडारण प्रणालियों के कारोबार में शामिल है।
ग्रीनफ्यूल मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल्स सहित प्रमुख ओईएम (मूल उपकरण विनिर्माता) के लिए आपूर्तिकर्ता है।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)