इनहेलर इस्तेमाल की सही तकनीक के बारे में बताने को ल्यूपिन ने डिजिटल अस्थमा मंच शुरू किया

इनहेलर इस्तेमाल की सही तकनीक के बारे में बताने को ल्यूपिन ने डिजिटल अस्थमा मंच शुरू किया

  •  
  • Publish Date - June 7, 2021 / 11:12 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

नयी दिल्ली, सात जून (भाषा) प्रमुख दवा कंपनी ल्यूपिन ने सोमवार को मरीजों को इनहेलर का उपयोग करने की सही तकनीक के बारे में मार्गदर्शन करने के लिए अपना डिजिटल अस्थमा एजुकेटर प्लेटफॉर्म शुरू करने की घोषणा की।

नया मंच, ल्यूपिन के लंबे समय से चल रहे प्रमुख कार्यक्रम, ‘जॉइंट एयरवेज इनिशिएटिव’ (जेएआई) के तहत सांस की बीमारियों से पीड़ित मरीजों के लिए नवीनतम पहल है।

कंपनी ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि ल्यूपिन ने अपना डिजिटल अस्थमा एजुकेटर प्लेटफॉर्म शुरू किया है। यह मंच इनहेलर के उपयोग के सही तरीके के बारे में अस्थमा रोगियों का मार्गदर्शन करता है।

ल्यूपिन ने कहा, अनुमान के मुताबिक, भारत में बच्चों सहित लगभग 3.5 करोड़ लोग अस्थमा से पीड़ित हैं।

कंपनी ने कहा कि हालांकि अस्थमा का कोई इलाज नहीं है, लेकिन उचित उपचार, सतर्कता, दवा अनुपालन और नियमित चिकित्सा जांच से इसे नियंत्रित किया जा सकता है, जिससे मरीज सामान्य जीवन जी सकते हैं।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय