ल्यूपिन का दूसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 73 प्रतिशत बढ़कर 1,485 करोड़ रुपये
ल्यूपिन का दूसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 73 प्रतिशत बढ़कर 1,485 करोड़ रुपये
नयी दिल्ली, छह नवंबर (भाषा) दवा कंपनी ल्यूपिन का सितंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 73 प्रतिशत बढ़कर 1,485 करोड़ रुपये हो गया, जो अमेरिका और उभरते बाजारों में मजबूत बिक्री के कारण संभव हुआ।
मुंबई स्थित इस दवा निर्माता ने पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 859 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।
ल्यूपिन लिमिटेड ने एक बयान में कहा कि दूसरी तिमाही में उसकी बिक्री बढ़कर 6,831 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 5,497 करोड़ रुपये थी।
ल्यूपिन के प्रबंध निदेशक नीलेश गुप्ता ने कहा, ‘‘अमेरिका, उभरते बाजारों, अन्य विकसित बाजारों और भारत में, हर क्षेत्र में मजबूत प्रदर्शन के कारण, हमें राजस्व और ‘ईबीआईटीडीए’ में लगातार मजबूत वृद्धि देखने को मिल रही है। इसे उच्च परिचालन क्षमता और निरंतर निवेश का समर्थन प्राप्त है। हम वित्त वर्ष 2025-26 को मजबूत बनाने के लिए पहली छमाही के प्रदर्शन का लाभ उठाने का इरादा रखते हैं।’’
कंपनी ने कहा कि दूसरी तिमाही के दौरान उसकी अमेरिका में बिक्री बढ़कर 2,762 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान तिमाही के 1,875 करोड़ रुपये से 47 प्रतिशत अधिक है।
भारत में बिक्री सितंबर तिमाही में 2,078 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,009 करोड़ रुपये थी।
उभरते बाजारों में बिक्री सितंबर तिमाही में बढ़कर 923 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के 635 करोड़ रुपये से 45 प्रतिशत अधिक है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय

Facebook



