एम वी अय्यर ने गेल के निदेशक का पदभार संभाला

एम वी अय्यर ने गेल के निदेशक का पदभार संभाला

  •  
  • Publish Date - November 25, 2020 / 04:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

नयी दिल्ली, 25 नवंबर (भाषा) एम वी अय्यर ने सार्वजनिक क्षेत्र की गैस कंपनी गेल (इंडिया) लि. के निदेशक (व्यपार विकास) का पदभार बुधवार को संभाल लिया।

गेल ने एक बयान में कहा कि इससे पहले वह कंपनी में कार्यकारी निदेशक (परियोजना) थे।

पेशे से इलेक्ट्रिकल इंजीनियर अय्यर के पास गेल में परियोजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर 33 साल का अनुभव है।

वह गेल की नई संयुक्त उद्यम कंपनी इंद्रधनुष गैस ग्रिड लि. (आईजीजीएल) में भी निदेशक हैं। पूर्वोत्तर गैस ग्रिड के क्रियान्वयन के लिये यह संयुक्त उद्यम कंपनी बनायी गयी है।

भाषा रमण मनोहर

मनोहर