महाराष्ट्र सरकार ने कोयले का अतिरिक्त भंडार लेने से इनकार कर दिया था : दानवे

महाराष्ट्र सरकार ने कोयले का अतिरिक्त भंडार लेने से इनकार कर दिया था : दानवे

  •  
  • Publish Date - October 20, 2021 / 10:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

औरंगाबाद, 20 अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय कोयला एवं रेल राज्यमंत्री रावसाहेब दानवे ने बुधवार को दावा किया कि महाराष्ट्र सरकार ने अतिरिक्त कोयला भंडार उठाने से इनकार कर दिया था जिसकी वजह से राज्य में बिजली संकट की स्थिति पैदा हुई।

भाजपा नेता ने यहां संवाददताओं से कहा, ‘‘इस मुद्दे पर मेरा राज्य के साथ पत्राचार हुआ था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने राज्य सरकार को अतिरिक्त कोयला उठाने को कहा था। लेकिन राज्य सरकार ने पत्र लिखकर इससे इनकार कर दिया था। केंद्र के पास कोयले का पर्याप्त भंडार है लेकिन राज्य ने इसे नहीं लिया।’’

पिछले सप्ताह राज्य के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने कहा कि महाराष्ट्र 3,500 से 4,000 मेगावॉट बिजली आपूर्ति के संकट से जूझ रहा है। उन्होंने इस स्थिति के लिए कोल इंडिया को जिम्मेदार बताया था।

भाषा अजय अजय रमण

रमण