महिंद्रा लॉजिस्टिक्स ने रिविगो के ‘बी2बी’ एक्सप्रेस कारोबार का अधिग्रहण किया |

महिंद्रा लॉजिस्टिक्स ने रिविगो के ‘बी2बी’ एक्सप्रेस कारोबार का अधिग्रहण किया

महिंद्रा लॉजिस्टिक्स ने रिविगो के ‘बी2बी’ एक्सप्रेस कारोबार का अधिग्रहण किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:24 PM IST, Published Date : September 26, 2022/9:34 pm IST

मुंबई, 26 सितंबर (भाषा) महिंद्रा लॉजिस्टिक्स लिमिटेड (एमएलएल) ने सोमवार को गुरुग्राम स्थित प्रौद्योगिकी आधारित लॉजिस्टिक सेवाएं देने वाली कंपनी रिविगो सर्विसेज के बी2बी (बिजनेस टू बिजनेस) एक्सप्रेस कारोबार के अधिग्रहण की घोषणा की।

इस अधिग्रहण से कंपनी को इस क्षेत्र में अपनी क्षमताओं तेजी से बढ़ाने में मदद मिलेगी।

महिंद्रा लॉजिस्टिक्स ने बयान में कहा कि कंपनी व्यवसाय हस्तांतरण समझौता (बीटीए) के माध्यम से एक्सप्रेस कारोबार का अधिग्रहण करेगी। इसमें रिविगो की बी2बी एक्सप्रेस कारोबार के ग्राहक, समूह, संपत्तियां और इसके प्रौद्योगिकी मंच शामिल हैं।

हालांकि, रिविगो अपने ट्रक बेड़े और पूर्ण ट्रक लोड (एफटीएल) परिचालन का जिम्मा संभालता रहेगा।

रिविगो एक मजबूत ग्राहक आधार के साथ एक अखिल भारतीय बी2बी एक्सप्रेस नेटवर्क संचालित करती है। इसका एक्सप्रेस नेटवर्क वर्तमान में देश भर में 250 से अधिक केंद्रों और शाखाओं के माध्यम से 19,000 से अधिक पिन कोड को ‘कवर’ करता है।

कंपनी ने कहा कि इससे महिंद्रा लॉजिस्टिक्स की एक्सप्रेस कारोबार क्षमता में काफी मजबूती आएगी।

भाषा रिया रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers