मेकमायट्रिप क्षेत्रीय हवाई संपर्क को बढ़ावा देने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय के साथ साझेदारी करेगा

मेकमायट्रिप क्षेत्रीय हवाई संपर्क को बढ़ावा देने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय के साथ साझेदारी करेगा

  •  
  • Publish Date - November 22, 2021 / 02:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

नयी दिल्ली, 22 नवंबर (भाषा) ऑनलाइन यात्रा सेवा फर्म मेकमायट्रिप ने सोमवार को कहा कि वह उड़ान योजना के माध्यम से क्षेत्रीय हवाई संपर्क को बढ़ावा देने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय के साथ साझेदारी करेगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि मेकमायट्रिप अब एयरसेवा पोर्टल पर उड़ान योजना से जुड़ी उड़ानों को प्रमुखता से दर्शाएगी।

मेकमाईट्रिप ऑफलाइन बुकिंग के लिए फ्रैंचाइजी खुदरा केंद्रों के अपने बड़े नेटवर्क के जरिए उड़ान की ऑफलाइन मार्केटिंग भी करेगी।

मेकमायट्रिप के संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष दीप कालरा ने कहा, ‘‘उड़ान विश्व स्तर पर अपनी तरह की पहली योजना है और इसने घरेलू विमानन बाजार के विकास में अत्यधिक योगदान दिया है। हमें ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनलों के माध्यम से क्षेत्रीय हवाई संपर्क को बढ़ावा देने के लिए सरकार के साथ मिलकर काम करने का सौभाग्य मिला है।’’

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय