मैपमाईइंडिया ने आईपीओ से पहले एंकर निवेशकों से 312 करोड़ रुपये जुटाए |

मैपमाईइंडिया ने आईपीओ से पहले एंकर निवेशकों से 312 करोड़ रुपये जुटाए

मैपमाईइंडिया ने आईपीओ से पहले एंकर निवेशकों से 312 करोड़ रुपये जुटाए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : December 8, 2021/11:05 pm IST

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर (भाषा) डिजिटल मैपिंग कंपनी मैपमाईइंडिया ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) से पहले एंकर निवेशकों से 312 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी का आईपीओ नौ दिसंबर को खुल रहा है।

बीएसई की वेबसाइट पर अपलोड एक परिपत्र के अनुसार, कंपनी ने एंकर निवेशकों को 1,033 रुपये प्रति शेयर पर 30.19 लाख इक्विटी शेयर आवंटित करने का फैसला किया है। यह लेनदेन करीब 312 करोड़ रुपये का है।

फिडेलिटी, नोमुरा, गोल्डमैन सैक्स, मॉर्गन स्टेनली, एबरडीन और एचएसबीसी ने एंकर निवेशक के रूप में कंपनी के शेयर हासिल किए हैं।

कंपनी बृहस्पतिवार को खुलने वाले अपने आईपीओ में मौजूदा प्रवर्तकों और शेयरधारकों के 10,063,945 शेयरों की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) करेगी।

आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 1,000 से 1,033 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ 13 दिसंबर को बंद होगा।

भाषा जतिन प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)