मारुति का 2024-25 में सीएनजी कारों की बिक्री में 30 प्रतिशत की वृद्धि का लक्ष्य

मारुति का 2024-25 में सीएनजी कारों की बिक्री में 30 प्रतिशत की वृद्धि का लक्ष्य

  •  
  • Publish Date - May 12, 2024 / 02:13 PM IST,
    Updated On - May 12, 2024 / 02:13 PM IST

नयी दिल्ली, 12 मई (भाषा) मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष में उसकी सीएनजी कारों की बिक्री 30 प्रतिशत से अधिक बढ़कर लगभग छह लाख इकाई पर पहुंच जाएगी। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में लगभग तीन लाख इकाई निर्यात करने का लक्ष्य भी तय किया है।

मारुति सुजुकी इंडिया के कॉरपोरेट मामलों के कार्यकारी निदेशक राहुल भारती ने एक विश्लेषक वार्ता में कहा, ‘‘सीएनजी में इस साल हमने यात्री वाहनों की लगभग 4.5 लाख इकाइयां बनाईं। हमें उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2024-25 में यह आंकड़ा छह लाख वाहनों का होगा।”

कंपनी घरेलू बाजार में वैगनआर, ब्रेजा, डिजायर और अर्टिगा जैसे विभिन्न मॉडलों के सीएनजी संस्करण बेचती है।

भारती ने कहा कि कंपनी के हरियाणा स्थित मानेसर संयंत्र में सालाना लगभग एक लाख इकाई के क्षमता विस्तार से काफी हद तक अर्टिगा की आपूर्ति बढ़ाने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि बाजार में अर्टिगा सीएनजी की मांग बहुत अधिक है, जिससे आपूर्ति संबंधी समस्याएं पैदा हो रही हैं।

निर्यात के बारे में भारती ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य लगभग तीन लाख इकाइयों का निर्यात करने का है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय