मारुति के शेयरधारकों ने ताकेयूची की प्रबंध निदेशक एवं सीईओ के रुप में नियुक्ति को मंजूरी दी |

मारुति के शेयरधारकों ने ताकेयूची की प्रबंध निदेशक एवं सीईओ के रुप में नियुक्ति को मंजूरी दी

मारुति के शेयरधारकों ने ताकेयूची की प्रबंध निदेशक एवं सीईओ के रुप में नियुक्ति को मंजूरी दी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:21 PM IST, Published Date : May 17, 2022/3:59 pm IST

नयी दिल्ली, 17 मई (भाषा) देश की सबसे बड़ी वाहन विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) के शेयरधारकों ने हिसाशी ताकेयूची की प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के रुप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।

कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि पोस्टल बैलेट के जरिये डाले गए 99.89 प्रतिशत वोट ताकेयूची को एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्त करने के पक्ष में थे।

इसी तरह 30 सितंबर, 2022 तक केनिची आयुकावा की कार्यकारी वाइस-चेयरमैन पद पर नियुक्ति के पक्ष में 93.10 प्रतिशत मत पड़े हैं।

कंपनी के निदेशक मंडल ने 31 मार्च, 2022 को केनिची आयुकावा का कार्यकाल पूरा होने के बाद इस साल 24 मार्च को हुई अपनी बैठक में ताकेयूची को एक अप्रैल, 2022 से प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में नियुक्त किया था।

ताकेयूची 1986 में सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन में शामिल हुए थे।

भाषा राजेश राजेश अजय जतिन

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers