मारुति सियाज की बिक्री का आंकड़ा तीन लाख इकाइयों के पार |

मारुति सियाज की बिक्री का आंकड़ा तीन लाख इकाइयों के पार

मारुति सियाज की बिक्री का आंकड़ा तीन लाख इकाइयों के पार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : September 10, 2021/12:54 pm IST

नयी दिल्ली, 10 सितंबर (भाषा) देश की प्रमुख ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने शुक्रवार को कहा कि उसकी मध्यम आकार की सेडान सियाज ने 2014 में बाजार में आने के बाद से तीन लाख इकाइयों की कुल बिक्री का आंकड़ा पर कर लिया है।

सियाज 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है और यह सुजुकी की ‘स्मार्ट हाइब्रिड’ तकनीक से लैस है, जो ईंधन दक्षता को बढ़ाती है।

इस गाड़ी की दिल्ली में शोरूम कीमत 8.72 लाख रुपये से 11.71 लाख रुपये के बीच है।

एमएसआईएल के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि 2014 में पेशकश के बाद से सियाज ने अत्यधिक प्रतिस्पर्धी प्रीमियम सेडान खंड में शानदार सफलता हासिल की है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)