चेन्नई, 14 दिसंबर (भाषा) आंखों की देखभाल से जुड़ी कंपनी मैक्सीविजन सुपर स्पेशियलिटी आई हॉस्पिटल गुजरात में अपनी उपस्थिति मजबूत करने की तैयारी कर रही है। इस संबंध में कंपनी ने 200 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बनाई है।
इस समय मैक्सीविजन सुपर स्पेशियलिटी आई हॉस्पिटल के पास लगभग छह अस्पताल हैं। कंपनी ने 2023 में गुजरात में प्रवेश किया था।
मैक्सीविजन सुपर स्पेशियलिटी आई हॉस्पिटल ने शनिवार को यहां एक बयान में कहा कि विस्तार योजना के तहत अहमदाबाद में एक अत्याधुनिक सुपर स्पेशियलिटी सेंटर स्थापित करने की भी योजना है।
मैक्सीविजन सुपर स्पेशियलिटी आई हॉस्पिटल ने भुज, सुरेंद्रनगर, पोरबंदर, उपलेटा, भावनगर और जूनागढ़ में नई नेत्र देखभाल सुविधाएं स्थापित करने के लिए वी वी सपोवाडिया के साथ साझेदारी की है।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)