मेघालय सरकार ने शुरू किया एशिया का पहला ड्रोन डिलिवरी केंद्र |

मेघालय सरकार ने शुरू किया एशिया का पहला ड्रोन डिलिवरी केंद्र

मेघालय सरकार ने शुरू किया एशिया का पहला ड्रोन डिलिवरी केंद्र

:   Modified Date:  December 6, 2022 / 10:23 PM IST, Published Date : December 6, 2022/10:23 pm IST

मुंबई, छह दिसंबर (भाषा) मेघालय सरकार ने ‘टेक ईगल’ नाम के स्टार्टअप के साथ सझेदारी में एशिया के पहला ड्रोन डिलिवरी केंद्र एवं नेटवर्क की शुरुआत की है। इसका उद्देश्य राज्यभर के लोगों को स्वास्थ्य देखभाल तक पहुंच देना है।

एक विज्ञप्ति में मंगलवार को बताया गया कि इस परियोजना का उद्देश्य ड्रोन डिलिवरी नेटवर्क के जरिए राज्य के विभिन्न हिस्सों में दवा, जांच के नमूने, टीके जैसी जरूरी चीजों आपूर्तियों को सुरक्षित तरीके से एवं जल्द से जल्द पहुंचाना है।

टेक-ईगल ने इसमें बताया कि इस सेवा के लिए एक केंद्र के तौर पर काम करने वाले जांगजेल उप संभागीय अस्पताल से सोमवार को पहली आधिकारिक ड्रोन उड़ान रवाना हुई और इसके जरिए 30 मिनट से भी कम वक्त में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक दवाओं की डिलिवरी की गई। सड़क मार्ग से यहां तक पहुंचने में 2.5 घंटे का वक्त लगता।

कंपनी के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा,‘‘मेघालय ड्रोन डिलिवरी नेटवर्क (एमडीडीएन) एवं केंद्र की शुरुआत दुनियाभर में स्वास्थ्य देखभाल एवं लॉजिस्टिक तक सार्वभौमिक पहुंच के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में पहला बड़ा कदम है।’’

भाषा मानसी रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers