FACEBOOK इंडिया हेड अजीत मोहन ने दिया इस्तीफा, इस वजह से छोड़ा संस्थान! अब ज्वॉइन करेंगे ये कंपनी
FACEBOOK India Head Ajit Mohan : सोशल मीडिया कंपनी मेटा ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत में उसके प्रमुख अजीत मोहन ने पद से इस्तीफा दे दिया है।
FACEBOOK's India head Ajit Mohan resigns
नयी दिल्ली। FACEBOOK India Head Ajit Mohan : सोशल मीडिया कंपनी मेटा ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत में उसके प्रमुख अजीत मोहन ने पद से इस्तीफा दे दिया है। एक बयान में कहा गया, ‘‘अजीत ने कंपनी के बाहर एक अन्य अवसर के लिए मेटा में अपनी भूमिका को छोड़ने का फैसला किया है।’’
वैश्विक व्यवसाय समूह की उपाध्यक्ष निकोला मेंडेलसन ने बयान में कहा, ‘‘उन्होंने पिछले चार वर्षों में भारत में हमारे संचालन को आकार देने और बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, ताकि करोड़ों भारतीय व्यवसायों, भागीदारों और लोगों की सेवा की जा सके।” सूत्रों ने बताया कि मोहन ने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है। चर्चा है कि वो फेसबुक छोड़कर फेसबुक की ही राइवल कंपनी Snapchat ज्वाइन कर सकते हैं। हालांकि इसके बारे में अभी तक उन्होंने कॉन्फर्मेशन नहीं दिया है।
read more : खंडवा में दर्दनाक हादसा, काल के गाल में समाए दो लोग, नाव पर सवार थे 15 श्रद्धालु
रिपोर्ट के मुताबिक अजीत मोहन अब Snap Inc ज्वाइन करने की तैयारी कर रहे हैं. आपको बता दें कि अमेरिका में Snapchat काफ़ी समय से काफ़ी पॉपुलर है, लेकिन भारत में पिछले कुछ महीनों से Snapchat काफ़ी पॉपुलर हो रहा है।
read more : नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, विरोध में उतरे हिंदूवादी संगठन, आरोपी के घर पर हुई इस तरह की कार्रवाई
मोहन जनवरी, 2019 में हॉटस्टार से मेटा में शामिल हुए थे, जिसे पहले फेसबुक के नाम से जाना जाता था। मेंडेलसन ने कहा, ‘‘हम भारत के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं और हमारे पास अपने सभी कार्यों तथा साझेदारियों को आगे बढ़ाने के लिए एक मजबूत टीम है। हम अजीत के नेतृत्व और योगदान के लिए आभारी हैं और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।’’
‘

Facebook



