एमआई ने ऑनलाइन दुर्गा पूजा देखने के लिये शुरू की मुहिम

एमआई ने ऑनलाइन दुर्गा पूजा देखने के लिये शुरू की मुहिम

  •  
  • Publish Date - October 17, 2020 / 12:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

कोलकाता, 17 अक्टूबर (भाषा) मोबाइल और टीवी बनाने वाली चीन की कंपनी एमआई ने दुर्गा पूजा के दौरान लोगों को भीड़ से बचने में मदद करने के लिये एक मुहिम की शुरुआत की है। इसके तहत लोग घर बैठे लाइव दुर्गा पूजा का आनंद ले सकेंगे। कंपनी के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

एमआई इंडिया के निदेशक (ऑफलाइन बिक्री) सुनील बेबी ने शनिवार को कहा कि कंपनी ने इसके लिये एक ऑनलाइन पोर्टल ‘त्रिनयन’ की शुरूआत की है। लोग इस पोर्टल की मदद से लाइव दुर्गा पूजा देख सकेंगे।

उन्होंने कहा कि इस मुहिम के तहत कोलकाता के 10 प्रसिद्ध आयोजन स्थलों पर 40 कैमरे लगाये जायेंगे। इनकी मदद से लोग घर बैठे मंडपों में पूजा पाठ के हर विधान को देख सकेंगे।

कंपनी ने कहा कि उसके पोर्टल पर जिन आयोजन स्थलों का प्रसारण होगा, उनमें बल्लीगंज कल्चरल एसोसिएशन, एफडी ब्लॉक, मुडियाली, तेलप्रोटे, बेहाला क्लब, गेनेक्स- बेहाला, शपूरजी, यूनिटेक, शेरवुड एस्टेट और वीआईपी एन्क्लेव शामिल हैं।

भाषा सुमन मनोहर

मनोहर