माइक्रोटेक की 500 करोड़ रुपये के निवेश की योजना

माइक्रोटेक की 500 करोड़ रुपये के निवेश की योजना

  •  
  • Publish Date - December 3, 2021 / 05:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर (भाषा) बिजली उपकरण बनाने वाली कंपनी माइक्रोटेक अगले एक वर्ष में अपने इलेक्ट्रिक उत्पाद कारोबार को बढ़ावा देने के लिए 500 करोड़ रुपये निवेश की योजना बना रही है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह कहा।

कंपनी मुख्य रूप से अनुसंधान और विकास में निवेश करेगी और अपने उत्पादों के विनिर्माण में तेजी लाएगी।

माइक्रोटेक इंटरनेशनल के उप प्रबंध निदेशक सौरभ गुप्ता ने कहा, ‘हमने 250 करोड़ रुपये की आय के आंकड़े को पार कर लिया है। हम अगले एक साल में 400 करोड़ रुपये की आय को पार करने और 500 करोड़ रुपये का निवेश करने का लक्ष्य बना रहे हैं।’

उन्होंने कहा कि उद्योग के अनुमानों के अनुसार घरेलू बिजली उपकरण बाजार 12 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि के साथ वर्ष 2025 तक लगभग 5.4 लाख करोड़ रुपये का हो जाएगा।।

गुप्ता ने कहा कि बिजली उपकरण बाजार में अपार संभावनाएं है, जिसका माइक्रोटेक एक भारतीय कंपनी होने के तौर पर लाभ उठाना चाहती है।

भाषा जतिन रमण

रमण