कर्नाटक में दूध, दही की कीमतों में दो रुपये की बढ़ोतरी |

कर्नाटक में दूध, दही की कीमतों में दो रुपये की बढ़ोतरी

कर्नाटक में दूध, दही की कीमतों में दो रुपये की बढ़ोतरी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : November 23, 2022/9:16 pm IST

बेंगलुरू, 23 नवंबर (भाषा) कर्नाटक दुग्ध संघ (केएमएफ) ने नंदिनी ब्रांड के दूध (प्रति लीटर) और दही (प्रति किलो) की कीमतों में दो रुपये की वृद्धि की घोषणा की है। नई कीमतें बृहस्पतिवार से प्रभावी होंगी।

केएमएफ के प्रबंध निदेशक ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि स्पेशल दूध, शुभम, समृद्धि और संतृप्ति और दही समेत दूध की नौ किस्मों की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है।

प्रबंध निदेशक के अनुसार डबल टोंड दूध की कीमत अब 38 रुपये, टोंड दूध 39 रुपये, होमोजिनाइज्ड टोंड दूध 40 रुपये, होमोजिनाइज्ड गाय का दूध 44 रुपये, विशेष दूध 45 रुपये, शुभम दूध 45 रुपये, समृद्धि दूध 50 रुपये और संतृप्ति दूध का भाव 52 रुपये प्रति लीटर होगा। नंदिनी दही की कीमत 47 रुपये होगी।

भाषा राजेश राजेश जतिन

जतिन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)