माइंडट्री का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 57 प्रतिशत बढ़कर 399 करोड़ रुपये पर

माइंडट्री का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 57 प्रतिशत बढ़कर 399 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - October 13, 2021 / 06:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर (भाषा) सूचना प्राद्योगिकी कंपनी माइंडट्री का शुद्ध लाभ सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में 57.2 प्रतिशत बढ़कर 398.9 करोड़ रुपये हो गया।

इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 253.7 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

तिमाही के दौरान कंपनी की एकीकृत परिचालन आय 34.27 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 2,586.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,926 करोड़ रुपये थी।

माइंडट्री के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक देवाशीर्ष चटर्जी ने एक बयान में कहा, ‘‘दूसरी तिमाही में हमारा राजस्व 35.01 करोड़ डॉलर रहा। तिमाही-दर-तिमाही आधार पर इसमें 12.7 प्रतिशत तथा सालाना आधार पर 34.1 प्रतिशत की वृद्धि रही। किसी तिमाही में यह सालाना आधार पर सबसे अधिक वृद्धि है।’’

भाषा अजय अजय रमण

रमण