डाक विभाग के कर्मचारियों के लिए 28 जून से मिशन कर्मयोगीः चौहान |

डाक विभाग के कर्मचारियों के लिए 28 जून से मिशन कर्मयोगीः चौहान

डाक विभाग के कर्मचारियों के लिए 28 जून से मिशन कर्मयोगीः चौहान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:33 PM IST, Published Date : June 26, 2022/9:25 pm IST

नयी दिल्ली, 26 जून (भाषा) संचार राज्य मंत्री देवूसिंह चौहान ने रविवार को कहा कि मंगलवार को शुरू होने वाले मिशन कर्मयोगी के तहत डाक विभाग के करीब चार लाख कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, चौहान ने कहा कि इस प्रशिक्षण के जरिये कर्मचारियों को बदले हुए माहौल के हिसाब से ढाला जाएगा। कर्मचारियों को कामकाज में नागरिक-केंद्रित दृष्टिकोण अपनाने के लिए इस अभियान के तहत प्रशिक्षित किया जाएगा।

चौहान ने कहा, ‘डाक विभाग नागरिकों को सेवाएं देने वाले सबसे भरोसेमंद संगठनों में से एक है। इसके कर्मचारियों को बदलती जरूरतों के मुताबिक ढालने के लिए 28 जून से मिशन कर्मयोगी शुरू किया जा रहा है जिसमें करीब चार लाख कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।’

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि डाक विभाग ने एक संयुक्त पार्सल सेवा शुरू करने जैसे कई बड़े सुधार लागू किए हैं। इंडिया पोस्ट और रेलवे ने लोगों के दरवाजे तक पार्सल पहुंचाने के लिए यह साझा सेवा शुरू की है।

भाषा प्रेम

प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)