भारत के 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने में अहम भूमिका निभाएगा मोबाइल उद्योग: बिड़ला

भारत के 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने में अहम भूमिका निभाएगा मोबाइल उद्योग: बिड़ला

  •  
  • Publish Date - December 8, 2021 / 12:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर (भाषा) आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि मोबाइल उद्योग, 2025 तक भारत के 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के सपने को पूरा करने में अहम भूमिका निभाएगा। इसमें से 1,000 अरब डॉलर का योगदान डिजिटल अर्थव्यवस्था से होगा।

उन्होंने बुधवार को इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि डिजिटल इंडिया के सपने को पूरा करने की गति तेज करने और निवेश के लिए एक मजबूत उद्योग जरूरी है।

बिड़ला ने केहा कि सरकार ने पिछले कुछ महीनों में महत्वपूर्ण नीतिगत हस्तक्षेप किए हैं और व्यापार में सुगमता तथा बैंकिंग क्षेत्र से समर्थन संबंधी आगे के कदम इस क्षेत्र की ताकत को ‘काफी बढ़ाएंगे’ और यह सुनिश्चित करेंगे कि भारत वैश्विक प्रौद्योगिकी रुझान का नेतृत्व करता रहे।

बिड़ला ने कहा, ‘ मेरा मानना है कि मोबाइल उद्योग, 2025 तक भारत के 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के सपने को पूरा करने में अहम भूमिका निभाएगा, जिसमें से 1,000 अरब डॉलर का योगदान डिजिटल अर्थव्यवस्था से होगा।’

भाषा प्रणव रमण

रमण