मूडीज की रिपोर्ट, डॉलर की मजबूती से भारत को फिलहाल कोई खतरा नहीं

मूडीज की रिपोर्ट, डॉलर की मजबूती से भारत को फिलहाल कोई खतरा नहीं

मूडीज की रिपोर्ट, डॉलर की मजबूती से भारत को फिलहाल कोई खतरा नहीं
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 pm IST
Published Date: June 30, 2018 7:17 am IST

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भले ही रुपए की तुलना में भले ही डॉलर मजबूत होता जा रहा है, लेकिन इससे भारत को फिलहाल बड़ा खतरा नही है। यह कहना है वैश्विक वित्तीय फर्म मूडीज का। मूडीज ने कहा है कि भारत को इसस डरने की जरुरत नहीं है। मूडीज के रिपोर्ट के अनुसार डॉलर के मजबूत होने से सबसे कम जोखिम वाले 5 देशों में भारत भी है।

इस रिपोर्ट में शामिल 5 देशों में भारत के अलावा चीन, ब्राजील, मेक्स‍िको और रूस शामिल हैं। डॉलर की मजबूत होने का ज्यादा खतरा इन देशों पर नहीं होगा। रिपोर्ट के अनुसार ऐसा इसलिए है क्योंकि ये सभी 5 देश बाहरी पूंजी के प्रवाह पर ज्यादा निर्भर नहीं रहते।

 ⁠

यह भी पढ़ें : युद्ध की तैयारी में ड्रैगन! डोकलाम विवाद के बाद तिब्बत में चीनी सेना ने पहली बार किया युद्धाभ्यास

रिपोर्ट में कहा गया है कि ये सभी 5 देश ऐसे हैं जो वित्तीय क्षेत्र के माध्यम से बड़ी बचत करते हैं। इसका फायदा इन देशों को यह होता है कि ये घरेलू स्तर पर ही खुद के फंड की व्यवस्था कर लेते हैं। यही काराण है कि अस्थिर पोर्टफोलियो प्रवाह का इनका खतरा कम रहता है।

बता दें कि जारी सप्ताह में सोमवार से शुक्रवार तक डॉलर के मुकाबले रुपए में लगातार गिरावट ही आई है। गुरुवार को तो रुपए में अब तक की सबसे तेज गिरावट नजर आई थी, जब रुपया 1 डॉलर के मुकाबले 69.10 तक पहुंच गया था। हालांकि शुक्रवार को रुपया थोड़ा संभलकर 68 रुपए के करीब पहुंचा था।

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में