ज्यादातर छोटी और मझोली कंपनियां चालू वित्त वर्ष में नई भर्तियां करेंगी : रिपोर्ट |

ज्यादातर छोटी और मझोली कंपनियां चालू वित्त वर्ष में नई भर्तियां करेंगी : रिपोर्ट

ज्यादातर छोटी और मझोली कंपनियां चालू वित्त वर्ष में नई भर्तियां करेंगी : रिपोर्ट

:   Modified Date:  June 13, 2023 / 08:58 PM IST, Published Date : June 13, 2023/8:58 pm IST

मुंबई, 13 जून (भाषा) छोटे और मझोली कंपनियों (एसएमबी) की तरफ से पिछले पांच माह में नौकरियों के विज्ञापन रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं जबकि करीब 70 प्रतिशत कंपनियां चालू वित्त वर्ष में नई भर्तियों की योजना बना रही हैं। मंगलवार को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

पेशेवर नेटवर्किंग मंच अपना डॉट सीओ की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल जनवरी से मई के दौरान एसएमबी के लिए जारी नौकरियों के विज्ञापन में काफी उछाल देखा गया है। इस दौरान मंच पर करीब 3,00,000 नौकरियों के विज्ञापन सूचीबद्ध हुए हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष में करीब 70 प्रतिशत छोटी और मझोली कंपनियां नई नियुक्तियों की योजना बना रही हैं। ये कंपनियां कारोबार विकास और विस्तार, मानव संसाधन, लेखा और बिक्री जैसे विभागों में नई नियुक्तियां करने को तैयार हैं।

भाषा अजय अजय प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)