मोतीलाल ओसवाल की पीई इकाई ने 4,500 करोड़ रुपये जुटाएं |

मोतीलाल ओसवाल की पीई इकाई ने 4,500 करोड़ रुपये जुटाएं

मोतीलाल ओसवाल की पीई इकाई ने 4,500 करोड़ रुपये जुटाएं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : October 3, 2022/7:44 pm IST

मुंबई, तीन अक्टूबर (भाषा) घरेलू ब्रोकरेज कंपनी मोतीलाल ओसवाल द्वारा प्रवर्तित एक निजी इक्विटी (पीई) फंड ने एक नए मंच के लिए 4,500 करोड़ रुपये की प्रतिबद्धता हासिल की है। कंपनी ने सोमवार को इसकी घोषणा की।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, मोतीलाल ओसवाल अल्टरनेटिव्स (एमओए) ने इंडिया बिजनेस एक्सिलेंस फंड (आईबीईएफ) चार के लिए मुख्य रूप से उच्च निवल मूल्य वाले व्यक्तियों और पारिवारिक कार्यालयों से कोष जुटाया है।

एमओए के प्रबंधन के तहत कुल संपत्ति अब 14,000 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। वहीं धन या प्रतिबद्धताओं का तीन-चौथाई 55 शहरों से घरेलू निवेशकों से प्राप्त किया गया है।

कंपनी ने कहा कि 10-15 प्रतिशत निवेश प्रौद्योगिकी क्षेत्र में होगा।

बयान में दावा किया गया है कि कंपनी के पास दूसरे और तीसरे स्तर के केंद्रों में अवसर तलाशने और उनमें निवेश करने की क्षमता है।

भाषा रिया अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)