स्टेनलेस स्टील के नवोन्मेषी उपयोग को बढ़ावा देने के लिए आईएसएसडीए और एसपीए के बीच करार |

स्टेनलेस स्टील के नवोन्मेषी उपयोग को बढ़ावा देने के लिए आईएसएसडीए और एसपीए के बीच करार

स्टेनलेस स्टील के नवोन्मेषी उपयोग को बढ़ावा देने के लिए आईएसएसडीए और एसपीए के बीच करार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : July 4, 2022/1:58 pm IST

नयी दिल्ली, चार जुलाई (भाषा) उद्योग संगठन स्टेनलेस स्टील डेवलपमेंट एसोसिएशन (आईएसएसडीए) ने सोमवार को कहा कि निर्माण उद्योग में स्टेनलेस स्टील के नवोन्मेषी इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए उसने स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर (एसपीए) के साथ करार किया है।

आईएसएसडीए ने कहा कि इस समझौता ज्ञापन के जरिए दोनों संस्थानों का उद्देश्य नवोन्मेषी वास्तुकला प्रौद्योगिकी और सामग्रियों को बढ़ावा देना है जिससे वास्तुकला डिजाइन का क्षेत्र आधुनिक हो सके।

इसमें बताया गया, ‘‘दोनों संस्थान आर्किटेक्चर के विद्यार्थियों को स्टेनलेस स्टील पर ऑनलाइन और ऑफलाइन पाठ्यक्रमों समेत कई गतिविधियां करवाएंगे, छात्रों और शिक्षकों को उद्योग दौरों पर ले जाया जाएगा और स्टेनलेस स्टील की विनिर्माण प्रक्रिया का अनुभव दिलाया जाएगा।’’

भाषा पाण्डेय मानसी

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)