एमफैसिस का चौथी तिमाही का मुनाफा तीन प्रतिशत घटकर 393.2 करोड़ रुपये

एमफैसिस का चौथी तिमाही का मुनाफा तीन प्रतिशत घटकर 393.2 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - April 26, 2024 / 05:48 PM IST,
    Updated On - April 26, 2024 / 05:48 PM IST

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी एमफैसिस का जनवरी-मार्च तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 2.98 प्रतिशत घटकर 393.2 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी को पिछले साल समान तिमाही में 405.3 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।

एमफैसिस ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में कंपनी की परिचालन आय मामूली रूप से बढ़कर 3,142 करोड़ रुपये हो गयी। यह वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में 3,361.2 करोड़ रुपये थी।

कंपनी का वित्त वर्ष 2023-24 का एकीकृत शुद्ध लाभ पांच प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,558.8 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2022-23 में यह 1,637.9 करोड़ रुपये था।

वित्त वर्ष 2023-24 में परिचालन आय करीब चार प्रतिशत घटकर 13,278.5 करोड़ रुपये रही जो वित्त वर्ष 2022-23 में 13,798.4 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 55 रुपये प्रति शेयर के लाभांश की सिफारिश की है। वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 50 रुपये प्रति शेयर की सिफारिश की गई थी।

भाषा निहारिका रमण

रमण