नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) स्टॉकिस्टों की बिकवाली के कारण स्थानीय बाजार में मंगलवार को सरसों तेल-तिलहन में गिरावट दर्ज की गई। दूसरी ओर, मांग में आई तेजी के कारण मूंगफली तेल-तिलहन के दाम सुधार के साथ बंद हुए। सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन के दाम सामान्य कामकाज के बीच स्थिर बने रहे।
मलेशिया एक्सचेंज में दोपहर साढ़े तीन बजे मामूली सुधार था जबकि शिकागो एक्सचेंज में घट-बढ़ है।
बाजार के जानकार सूत्रों ने कहा कि सरसों का सरकार, स्टॉकिस्ट एवं किसान के पास सरसों का पर्याप्त स्टॉक है। राजस्थान के कोटा जैसे स्थानों पर अगले दो महीने के भीतर सरसों की नई फसल भी मंडियों में आनी शुरु हो जाएगी। इस बीच स्टॉकिस्टों द्वारा सरसों की बिकवाली करने से सरसों तेल-तिलहन के दाम टूट गये।
उन्होंने कहा कि दूसरी ओर, साबुत खाने की मांग बढ़ने और कुछ मांग निकलने से मूंगफली तेल-तिलहन के दाम पिछले दिन के भाव के मुकाबले सुधार आया। लेकिन मूंगफली का हाजिर बाजार का दाम न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से 12-15 प्रतिशत तक कमजोर बना हुआ है।
सूत्रों ने कहा कि लागत से नीचे बिकवाली के बीच सोयाबीन तेल-तिलहन तथा जाड़े की मांग घटने के बीच पाम-पामोलीन तेल के दाम स्थिर बने रहे। आवक बढ़ने के बीच मांग कमजोर रहने से बिनौला तेल में भी मामूली गिरावट देखने को मिली।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन – 7,000-7,050 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली – 6,325-6,700 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,000 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,430-2,730 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 14,350 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,415-2,515 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,415-2,550 रुपये प्रति टिन।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,400 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,000 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,330 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 11,325 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,400 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,050 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 12,050 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना – 4,550-4,600 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,250-4,300 रुपये प्रति क्विंटल।
भाषा राजेश राजेश प्रेम
प्रेम