मुथूट फाइनेंस का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 17 प्रतिशत बढ़कर 1,182 करोड़ रुपये पर |

मुथूट फाइनेंस का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 17 प्रतिशत बढ़कर 1,182 करोड़ रुपये पर

मुथूट फाइनेंस का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 17 प्रतिशत बढ़कर 1,182 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  May 30, 2024 / 07:52 PM IST, Published Date : May 30, 2024/7:52 pm IST

नयी दिल्ली, 30 मई (भाषा) मुथूट फाइनेंस लिमिटेड का बीते वित्त वर्ष की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 17 प्रतिशत बढ़कर 1,182 करोड़ रुपये रहा है।

वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में स्वर्ण वित्त कंपनी का शुद्ध लाभ 1,009 करोड़ रुपये रहा था।

मुथूट फाइनेंस के एकीकृत परिणाम में इसकी अनुषंगी कंपनियों- मुथूट होमफिन, बेलस्टार माइक्रोफाइनेंस, मुथूट मनी, मुथूट इंश्योरेंस ब्रोकर्स प्राइवेट लिमिटेड और एशिया एसेट फाइनेंस कंपनियों को भी शामिल किया गया है।

मुथूट फाइनेंस ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आमदनी मार्च तिमाही में बढ़कर 4,179 करोड़ रुपये रही है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,298 करोड़ रुपये थी।

जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का खर्च बढ़कर 2,594 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले साल समान तिमाही में 1,943 करोड़ रुपये था।

कंपनी के निदेशक मंडल ने 24 रुपये या (प्रति इक्विटी शेयर 10 रुपये के अंकित मूल्य पर 240 प्रतिशत) का लाभांश घोषित किया है।

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)