मुथूट माइक्रोफिन का 960 करोड़ रुपये का आईपीओ 18 दिसंबर को खुलेगा
मुथूट माइक्रोफिन का 960 करोड़ रुपये का आईपीओ 18 दिसंबर को खुलेगा
नयी दिल्ली, 12 दिसंबर (भाषा) मुथूट पप्पाचन समूह की सूक्ष्म-वित्त अनुषंगी मुथूट माइक्रोफिन का 960 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 18 दिसंबर को खुलेगा।
आईपीओ दस्तावेजों के अनुसार, कंपनी का निर्गम 20 दिसंबर को बंद होगा और एंकर (बड़े) निवेशक 15 दिसंबर को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे।
सूक्ष्म वित्त कंपनी के आईपीओ में 760 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसमें 200 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी शामिल होगी।
ओएफएस के माध्यम से शेयर बिक्री करने वालों में ग्रेटर पैसिपिक डब्ल्यूआईवी लिमिटेड और प्रवर्तक- थॉमस जॉन मुथूट, थॉमस मुथूट, थॉमस जॉर्ज मुथूट, प्रीति जॉन मुथूट, रेमी थॉमस और नीना जॉर्ज हैं।
भाषा अनुराग अजय
अजय

Facebook



