एमवी फोटोवोल्टिक पावर का आईपीओ 11 नवंबर को खुलेगा

एमवी फोटोवोल्टिक पावर का आईपीओ 11 नवंबर को खुलेगा

  •  
  • Publish Date - November 5, 2025 / 06:46 PM IST,
    Updated On - November 5, 2025 / 06:46 PM IST

नयी दिल्ली, पांच नवंबर (भाषा) सौर फोटोवोल्टिक मॉड्यूल और सौर सेल बनाने वाली कंपनी एमवी फोटोवोल्टिक पावर लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 11 नवंबर को आएगा।

कंपनी का लक्ष्य आईपीओ के जरिए 2900 करोड़ रुपये जुटाना है।

विवरण पुस्तिका (आरएचपी) के अनुसार, आरंभिक शेयर बिक्री 13 नवंबर को समाप्त होगी। एंकर निवेशकों को शेयर 10 नवंबर को आवंटित किए जाएंगे।

आईपीओ में 2,143.86 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी किए जाएंगे तथा प्रर्वतकों द्वारा 756.14 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) की जाएगी।

भाषा योगेश रमण

रमण