नायडू ने विमानन कंपनियों को त्योहारों में हवाई किराया उचित स्तर पर रखने को कहा

नायडू ने विमानन कंपनियों को त्योहारों में हवाई किराया उचित स्तर पर रखने को कहा

नायडू ने विमानन कंपनियों को त्योहारों में हवाई किराया उचित स्तर पर रखने को कहा
Modified Date: October 10, 2025 / 10:25 pm IST
Published Date: October 10, 2025 10:25 pm IST

नयी दिल्ली, 10 अक्टूबर (भाषा) नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने शुक्रवार को विभिन्न विमानन कंपनियों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में उनके संचालन और तकनीकी प्रदर्शन का मूल्यांकन किया गया। इसके साथ ही मंत्री ने विमानन कंपनियों को त्योहारों के दौरान हवाई किराए को उचित स्तर पर बनाए रखने को कहा।

एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, इंडिगो, अकासा एयर, एलायंस एयर, फ्लाई91, फ्लाईबिग और इंडिया वन एयर सहित अन्य एयरलाइनों के प्रतिनिधियों ने बैठक में भाग लिया।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, विमानन कंपनियों के अधिकारियों ने सुरक्षा घटनाओं और यात्री शिकायतों पर की गई कार्रवाई सहित अपने प्रदर्शन से जुड़े आंकड़े प्रस्तुत किए।

 ⁠

यह बैठक पांच घंटे से अधिक समय तक चली।

बैठक के दौरान नायडू ने विमानन कंपनियों के प्रतिनिधियों को सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन करने पर विशेष जोर दिया।

उन्होंने विमानन कंपनियों से यात्रियों की सुविधा और सेवा गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए सर्वोत्तम कार्यप्रणालियां अपनाने को कहा।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, ‘प्रत्येक विमानन कंपनी के साथ विस्तार से चर्चा की गई, जिसमें उनके संचालन में आ रही बाधाओं की पहचान और उन्हें दूर करने के उपायों पर बात हुई।’

त्योहारों में यात्रियों की बढ़ती मांग के बीच हवाई किरायों में संभावित वृद्धि को लेकर चिंताओं के मद्देनज़र, मंत्री ने विमानन कंपनियों से कहा कि कि आगामी त्योहारों के दौरान सभी क्षेत्रों में हवाई किराए उचित स्तर पर बनाए रखें।

विज्ञप्ति में यह भी बताया गया, ‘विमानन कंपनियों ने आश्वासन दिया कि यात्री सुविधा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी और यह भी सूचित किया कि त्योहारों की मांग को पूरा करने के लिए अधिक भीड़-भाड़ वाले मार्गों पर अतिरिक्त उड़ानों की व्यवस्था की गई है।’

भाषा योगेश रमण

रमण


लेखक के बारे में