एनबीसीसी को हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान में 375 करोड़ रुपये की परियोजनाएं मिलीं |

एनबीसीसी को हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान में 375 करोड़ रुपये की परियोजनाएं मिलीं

एनबीसीसी को हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान में 375 करोड़ रुपये की परियोजनाएं मिलीं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : October 20, 2021/6:31 pm IST

नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की एनबीसीसी (इंडिया) लि. को हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में करीब 375 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। कंपनी को ये ऑर्डर परियोजना प्रबंधन सलाहकार के रूप में मिले हैं।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसे हरियाणा के सोनीपत के खानपुर कलां में बीपीएस गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के चरण तीन के निर्माण के लिए परियोजना प्रबंधन सलाहकार का कार्य मिला है।

इस परियोजना की लागत करीब 285 करोड़ रुपये की है।

एक अन्य सूचना में कंपनी ने कहा कि उसे जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के परिचालन, प्रबंधन और विकास के लिए स्वतंत्र इंजीनियर का कार्य मिला है। एनबीसीसी इस परियोजना के लिए स्वतंत्र इंजीनियरिंग सेवा प्रदान करेगी। यह परियोजना 12.40 रुपये (जीएसटी को छोड़कर सभी करों सहित) की है।

एक अन्य सूचना में कंपनी ने कहा कि उसे दिल्ली विश्वविद्यालय में निर्माण और बुनियादी ढांचा विकास का कार्य मिला है। इसका मूल्य 77.91 करोड़ रुपये है।

भाषा अजय अजय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)