नयी दिल्ली, 12 सितंबर (भाषा) सरकारी निर्माण कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड राष्ट्रीय राजधानी में सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी एमटीएनएल के स्वामित्व वाले 14 एकड़ के एक भूखंड पर 1,600 करोड़ रुपये की आवासीय एवं वाणिज्यिक परियोजना विकसित करेगी।
एनबीसीसी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि उसने महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते के तहत नयी दिल्ली के पंखा रोड पर स्थित एमटीएनएल के लगभग 13.88 एकड़ के भूखंड को विकसित किया जाना है।
इस परियोजना का उद्देश्य दोनों संगठनों की विशेषज्ञता और संसाधनों का लाभ उठाते हुए भूमि को अत्याधुनिक आवासीय/ वाणिज्यिक स्थल में तब्दील करना है।
एनबीसीसी ने कहा, ‘‘इस परियोजना की कीमत लगभग 1,600 करोड़ रुपये है। यह परियोजना शुरू होने की तारीख से तीन साल के भीतर चरणबद्ध ढंग से पूरी की जाएगी।’’
एनबीसीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक के पी महादेवस्वामी और एमटीएनएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक ए रॉबर्ट जे रवि की मौजूदगी में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
भाषा प्रेम
प्रेम अजय
अजय