दूसरी तिमाही में एनसीएईआर का कारोबारी विश्वास सूचकांक 90 प्रतिशत बढ़ा

दूसरी तिमाही में एनसीएईआर का कारोबारी विश्वास सूचकांक 90 प्रतिशत बढ़ा

  •  
  • Publish Date - October 26, 2021 / 10:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर (भाषा) शोध संस्थान नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकनॉमिक रिसर्च (एनसीएईआर) ने सुधार के संकेत देते हुए मंगलवार को कहा कि उसका कारोबारी विश्वास सूचकांक (बीसीआई) चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के मुकाबले जुलाई-सितंबर तिमाही में 90 प्रतिशत बढ़ा है।

एनसीएईआर ने एक विज्ञप्ति में कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद 2021-22 की दूसरी तिमाही में कारोबारी धारणा में इससे पिछली तिमाही की तुलना में सुधार हुआ है।

बीसीआई में तिमाही-दर-तिमाही (क्यू-ओ-क्यू) आधार पर 90 प्रतिशत और साल-दर-साल (वाई-ओ-वाई) आधार पर लगभग 80 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

उसमें कहा गया, “इस साल की दूसरी तिमाही की बीसीआई 2019-20 की की दूसरी तिमाही की तुलना में अधिक है, जो सुधार का संकेत देता है।”

एनसीएईआर ने सितंबर, 2021 में 118 वें व्यापार प्रत्याशा सर्वेक्षण(बीईएस) किया। यह 1991 से तिमाही आधार पर यह सर्वेक्षण कर रहा है, जिसमें चार क्षेत्रों की 500 कंपनियां शामिल हैं।

भाषा कृष्ण अजय

अजय