अफवाह के चलते एनडीटीवी का शेयर 10 प्रतिशत उछला |

अफवाह के चलते एनडीटीवी का शेयर 10 प्रतिशत उछला

अफवाह के चलते एनडीटीवी का शेयर 10 प्रतिशत उछला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : September 20, 2021/11:15 pm IST

नयी दिल्ली, 20 सितंबर (भाषा) एनडीटीवी का शेयर सोमवार को 10 प्रतिशत उछलकर कारोबार की उच्चतम स्वीकार्य सीमा पर पहुंच गया। इसकी वजह यह अफवाह थी कि कंपनी में नियंत्रणकारी हिस्सेदारी अडाणी समूह ले सकता है। हालांकि, एनडीटीवी ने इसे अफवाह बताया और इस प्रकार की किसी भी बातचीत से इनकार किया।

बीएसई में कंपनी का शेयर 9.94 प्रतिशत उछलकर 79.65 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 9.99 प्रतिशत चढ़कर 79.85 की उच्च सर्किट सीमा पर पहुंच गया।

इससे पहले, दिन में बीएसई ने नयी दिल्ली टेलीविजन लि. (एनडीटीवी) से अडाणी समूह द्वारा हिस्सेदारी खरीदने जाने की खबर के बारे में स्पष्टीकरण मांगा।

कंपनी ने अपने स्पष्टीकरण में कहा, ‘‘… नयी दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड के संस्थापक-प्रवर्तक और पत्रकार राधिका तथा प्रणय रॉय ने एनडीटीवी के स्वामित्व में बदलाव या हिस्सेदारी बेचे जाने के संदर्भ में किसी भी संस्था के साथ बातचीत न तो अभी कर रहे हैं और न की है।’’

दोनों व्यक्तिगत रूप से और अपनी कंपनी आरआरपीआर होल्डिंग्स प्राइवेट लि. के जरिये एनडीटीवी में कुल चुकता शेयर पूंजी का 61.45 प्रतिशत हिस्सेदारी रखे हुए हैं।

एनडीटीवी ने सूचना में कहा कि उसे इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि शेयर में अचानक से उछाल क्यों आया।

उसने कहा, ‘‘एनडीटीवी आधारहीन अफवाह पर लगाम नहीं लगा सकती और न ही इस प्रकार की आधाहीन अटकलों में शामिल होती है।’’

भाषा

रमण महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)