प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत करीब 46 लाख कामगारों ने पंजीकरण कराया |

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत करीब 46 लाख कामगारों ने पंजीकरण कराया

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत करीब 46 लाख कामगारों ने पंजीकरण कराया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:05 PM IST, Published Date : December 2, 2021/11:23 pm IST

नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन (पीएम-एसवाईएम) पेंशन योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के करीब 46 लाख कामगारों ने पंजीकरण कराया है। श्रम मंत्रालय ने एक बयान में यह कहा।

सरकार ने मासिक पेंशन के रूप में वृद्धावस्था में सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से 2019 में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की शुरूआत की थी। इस योजना के तहत, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को 60 वर्ष की आयु के बाद 3,000 रुपये की न्यूनतम सुनिश्चित मासिक पेंशन प्रदान की जाएगी।

श्रम मंत्रालय के अनुसार 25 नवंबर, 2021 की स्थिति के अनुसार असंगठित क्षेत्र के कुल 45,77,295 कामगारों ने योजना के तहत पंजीकरण कराया है।

भाषा

रमण प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)