New Money Rules in 1st July: आज से बदल गए फाइनेंस से जुड़े कई नियम, खर्च और बचत दोनों पर पड़ेगा असर…
New Money Rules in 1st July: आज से बदल गए फाइनेंस से जुड़े कई नियम, खर्च और बचत दोनों पर पड़ेगा असर...
(New Money Rules in 1st July, Image Credit: Pixabay)
- UPI चार्जबैक नियमों को NPCI ने किया सरल।
- IRCTC पर तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार और OTP जरूरी।
- नए पैन कार्ड के लिए आधार अनिवार्य कर दिया गया।
New Money Rules in 1st July: जुलाई महीने की शुरुआत होते ही कई बड़े वित्तीय बदलाव हो गए हैं। वहीं, हर महीने की पहली तारीख को सरकार और संस्थान कई नियमों में संशोधन करते हैं और इस बार 1 जुलाई, 2025 से कुछ ऐसे बदलाव लागू हुए हैं जिनका सीधा असर आम जनता की जेब और सुविधाओं पर पड़ने वाला है। इनमें पैन-आधार लिंकिंग से लेकर UPI नियम, टिकट बुकिंग से लेकर क्रेडिट कार्ड शुल्क तक कई महत्वपूर्ण अपडेट शामिल हैं। आइए विस्तार से जानते हैं कि ये नए नियम कौन से हैं?
UPI चार्जबैक में बदलाव
नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूपीआई चार्जबैक प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए कुछ बदलाव किए हैं। अब यदि चार्जबैक क्लेम रिजेक्ट हो जाता है, तो बैंकों को यूआरसीएस (UPI Reference Complaint System) के जरिए केस को वाइटलिस्ट करने के लिए NPCI से अलग से संपर्क नहीं करना पड़ेगा। इससे वैध मामलों में वापसी की प्रक्रिया तेज और आसान हो जाएगी।
तत्काल टिकट बुकिंग से जुड़े नए नियम
अब तत्काल टिकट बुक करने के लिए IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर आधार आधारित वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया है। साथ ही, सभी यूजर्स को टिकट बुकिंग के दौरान ओटीपी (OTP) सत्यापन कराना होगा। वहीं, पीआरएस काउंटर से बुकिंग करने पर भी यह प्रक्रिया लागू होगा। अधिकृत एजेंट्स के लिए समय-सीमा तय की गई है। वे विंडो खुलने के 30 मिनट तक टिकट बुक नहीं कर सकेंगे। एसी क्लास के लिए यह समय सुबह 10:00 से 10:30 और नॉन-एसी के लिए 11:00 से 11:30 बजे तक तय किया गया है।
अब पैन कार्ड के लिए आधार अनिवार्य
नया पैन कार्ड बनवाने के लिए अब 1 जुलाई, 2025 से आधार नंबर देना अनिवार्य कर दिया गया है। पहले कोई भी पहचान पत्र या जन्म प्रमाण पत्र मान्य था, लेकिन अब आधार वेरिफिकेशन के बिना पैन कार्ड का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
GST रिटर्न फाइलिंग के नियमों में बड़ा बदलाव
GST नेटवर्क (GSTN) ने ऐलान किया है कि जुलाई 2025 से मासिक जीएसटी भुगतान फॉर्म GSTR-3B अब एडिटेबल नहीं रहेगा। साथ ही, ड्यू डेट के तीन साल बीतने के बाद किसी भी पेंडिंग GST रिटर्न को फाइल करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
Axis बैंक ने बढ़ाया एटीएम ट्रांजेक्शन शुल्क
Axis बैंक ने एटीएम से फ्री लेनदेन की सीमा पार करने पर लगने वाले चार्ज को 21 रुपये से बढ़ाकर 23 रुपये हर ट्रांजेक्शन कर दिया है। यह नियम सभी ग्राहकों के लिए लागू होगा, चाहे वे एक्सिस बैंक के हों या अन्य किसी भी बैंक के हों।
अब HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड पर नए चार्ज
एचडीएफसी बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए शुल्क और रिवॉर्ड सिस्टम में कई बड़े बदलाव किए हैं। अब 10,000 रुपये से ज्यादा खर्च, 50,000 रुपये से ऊपर यूटिलिटी बिल पेमेंट, 15,000 रुपये से अधिक फ्यूल ट्रांजेक्शन और शिक्षा शुल्क जैसे भुगतानों पर 1% शुल्क लिया जाएगा। इस चार्ज की अधिकतम सीमा 4,999 रुपये तय की गई है। इसके अलावा, ऑनलाइन गेमिंग ट्रांजेक्शन पर अब कोई रिवॉर्ड पॉइंट नहीं दिया जाएगा।
LPG और ATF के दामों में बदलाव
हर महीने की शुरुआत में LPG सिलेंडर की कीमतें अपडेट की जाती हैं। जुलाई 2025 की शुरुआत में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कमी की गई है, जबकि 14 किलो वाला घरेलू सिलेंडर पहले जैसी ही कीमत पर उपलब्ध रहेगा। साथ ही, विमान ईंधन (ATF) की दरों में भी संशोधन किया है।
ITR फाइलिंग की डेडलाइन बढ़ी
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने टैक्सपेयर्स को राहत देते हुए ITR भरने करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 15 सितंबर 2025 कर दिया है। इसके पहले यह डेडलाइन 31 जुलाई थी। इस निर्णय से टैक्सपेयर्स को बिना जल्दबाजी के रिटर्न फाइल करने में काफी मदद मिलेगी और गलतियों की संभावना भी कम होगी।

Facebook



