प्रौद्योगिकी से जुड़ा नया कानूनी ढांचा आएगा, डेटा संरक्षण विधेयक इस दिशा में पहला कदम: चंद्रशेखर |

प्रौद्योगिकी से जुड़ा नया कानूनी ढांचा आएगा, डेटा संरक्षण विधेयक इस दिशा में पहला कदम: चंद्रशेखर

प्रौद्योगिकी से जुड़ा नया कानूनी ढांचा आएगा, डेटा संरक्षण विधेयक इस दिशा में पहला कदम: चंद्रशेखर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : November 25, 2021/6:36 pm IST

नयी दिल्ली, 25 नवंबर (भाषा) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि देश में प्रौद्योगिकी और इंटरनेट को लेकर एक नया कानूनी ढांचा आएगा और डेटा संरक्षण विधेयक इस दिशा में पहला कदम है।

चंद्रशेखर ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार और सार्वजनिक सेवाओं का ‘तेजी से’ डिजिटलीकरण होगा और जल्द ही शुरू होने वाली ‘डिजिटल इंडिया-2’ योजना पिछले कुछ वर्षों में हासिल हुए लाभ का फायदा उठाने की कोशिश करेगी।

मंत्री ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि इंटरनेट और प्रौद्योगिकी खुले, सुरक्षित और जवाबदेह बने रहें, क्योंकि अगले कुछ वर्षों में 1.2 अरब भारतीय इंटरनेट का इस्तेमाल करने लगेंगे।

चंद्रशेखर ने आधार 2.0 वर्कशॉप के समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा, ‘देश में प्रौद्योगिकी और इंटरनेट को लेकर एक नया आधुनिक कानूनी ढांचा आएगा। डेटा संरक्षण बिल इस दिशा में पहला कदम है जिसे आप जल्द ही अगले कुछ महीनों में देखेंगे। यह भी संचालन के पूरे वातावरण में महत्वपूर्ण बदलाव लाएगा।’

उन्होंने साथ ही देश के प्रत्येक नागरिक के लिए ‘विश्वसनीय सामान्य डिजिटल आईडी’ बनाने की जरूरत का भी समर्थन किया।

भाषा प्रणव रमण

रमण

प्रणव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers