वर्ल्डस्टील के नए चेयरमैन जिंदल ने कहा, इस्पात उत्पादन को कार्बन मुक्त करने की जरूरत

वर्ल्डस्टील के नए चेयरमैन जिंदल ने कहा, इस्पात उत्पादन को कार्बन मुक्त करने की जरूरत

  •  
  • Publish Date - October 13, 2021 / 11:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर (भाषा) वर्ल्डस्टील के नवनियुक्त चेयरमैन सज्जन जिंदल ने बुधवार को इस्पात उत्पादन को कार्बन मुक्त करने की दिशा में काम कर ‘स्वच्छ भविष्य के निर्माण’ के लिए उद्योग के संयुक्त प्रयास का आह्वान किया।

जेएसडब्ल्यू स्टील द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, भारत स्थित जेएसडब्ल्यू स्टील के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) जिंदल ने वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन के चेयरमैन के रूप में अपनी नियुक्ति के बाद यह टिप्पणी की।

वह बेल्जियम स्थित इस वैश्विक उद्योग निकाय के चेयरमैन के रूप में चुने जाने वाले पहले भारतीय हैं।

जिंदल के हवाले से बयान में कहा गया है, ‘‘वर्ल्डस्टील एसोसिएशन के चेयरमैन के रूप में सेवा करना एक सौभाग्य की बात है। अगले कुछ साल वैश्विक इस्पात उद्योग के लिए दिलचस्प लग रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सरकारों और नीति निर्माताओं ने महसूस किया है कि अपनी अर्थव्यवस्थाओं के पुनर्निर्माण के लिए उन्हें बुनियादी ढांचे पर अपना खर्च बढ़ाने की जरूरत है।’’

भाषा कृष्ण अजय

अजय