एनएचपीसी सुबनसिरी नदी पर मार्च 2022 तक चालू करेगी 2,000 मेगावाट की जलविद्युत परियोजना

एनएचपीसी सुबनसिरी नदी पर मार्च 2022 तक चालू करेगी 2,000 मेगावाट की जलविद्युत परियोजना

  •  
  • Publish Date - December 5, 2020 / 05:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

गुवाहाटी, पांच दिसंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड ने शनिवार को कहा कि 2,000 मेगावाट क्षमता वाली सुबनसिरी जलविद्युत परियोजना मार्च 2022 तक चालू हो जाएगी।

असम में विभिन्न समूहों के भारी विरोध के चलते इस परियोजना पर करीब आठ वर्षों तक काम बंद था।

एनएचपीसी ने एक बयान में कहा कि केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के सचिव संजीव नंदन सहाय, अरुणाचल प्रदेश के मुख्य सचिव नरेश कुमार और कंपनी के अध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशक (सीएमडी) ए के सिंह ने शुक्रवार को सुबनसिरी जलविद्युत परियोजना का दौरा किया और बिजली घऱ के निर्माण कार्य को फिर से चालू करने का शुभारंभ किया।

बयान में कहा गया, ‘‘बाद में बिजली सचिव ने एक समीक्षा बैठक की, जहां एनएचपीसी प्रमुख ने कंपनी द्वारा विभिन्न निर्माण गतिविधियों और नदी संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। अनुमान है कि परियोजना मार्च 2022 तक चालू हो जाएगी।’’

असम-अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर गेरुकामुख में सुबानसिरी नदी के ऊपर इस महत्वाकांक्षी परियोजना का निर्माण कार्य दिसंबर 2011 से अक्टूबर 2019 तक स्थानीय लोगों के विरोध के चलते रुका हुआ था। विरोध प्रदर्शन करने वालों का कहना था कि इससे नदी के बहाव पर प्रतिकूल असर होगा।

परियोजना की शुरुआती आनुमानित लागत 6,285 करोड़ रुपये थी, जो 2020 में बढ़कर 20,000 करोड़ रुपये हो गई।

आंदोलनकारियों की चिंता को दूर करने के लिए असम सरकार और केंद्र ने कई समितियों का गठन किया था।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय