एनएचपीसी नेपाल में दो जलविद्युत परियोजनाएं विकसित करेगी, आईबीएन के साथ किया करार |

एनएचपीसी नेपाल में दो जलविद्युत परियोजनाएं विकसित करेगी, आईबीएन के साथ किया करार

एनएचपीसी नेपाल में दो जलविद्युत परियोजनाएं विकसित करेगी, आईबीएन के साथ किया करार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:57 PM IST, Published Date : August 19, 2022/4:53 pm IST

नयी दिल्ली, 19 अगस्त (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनएचपीसी की नेपाल में 750 मेगावॉट और 450 मेगावॉट की दो जलविद्युत परियोजनाएं विकसित करने की योजना है। कंपनी ने इसके लिए नेपाल के साथ बृहस्पतिवार को करार किया है।

कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘एनएचपीसी लिमिटेड ने नेपाल निवेश बोर्ड (आईबीएन) के साथ एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं जिसके तहत नेपाल में 750 मेगावॉट की वेस्ट सेती और 450 मेगावॉट की एसआर-6 जलविद्युत परियोजनाएं विकसित की जाएंगी।’’

बयान में बताया गया कि एनएचपीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक ए के सिंह और आईबीएन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुशील भट्टा ने इस समझौता पत्र पर 18 अगस्त को काठमांडू में हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देऊबा भी उपस्थित थे।

देऊबा ने कहा कि यह समझौता नेपाल और भारत के बीच ऊर्जा सहयोग को बढ़ाने में महत्वपूर्ण साबित होगा। उन्होंने नेपाल के विकास में भारत के सहयोग की भी सराहना की।

वहीं ए के सिंह ने कहा, ‘‘इन परियोजनाओं के जरिये वैश्विक जलविद्युत कंपनी के तौर पर एनएचपीसी की साख बढ़ेगी।’’

भाषा मानसी अजय

अजय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)