एनएचपीसी जम्मू कश्मीर में रातल पनबिजली परियोजना के लिये जकेएसपीडीसीएल के साथ संयुक्त उद्यम बनाएगी | NHPC to form joint venture with JKSpdCL for Ratal Hydropower Project in Jammu and Kashmir

एनएचपीसी जम्मू कश्मीर में रातल पनबिजली परियोजना के लिये जकेएसपीडीसीएल के साथ संयुक्त उद्यम बनाएगी

एनएचपीसी जम्मू कश्मीर में रातल पनबिजली परियोजना के लिये जकेएसपीडीसीएल के साथ संयुक्त उद्यम बनाएगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : April 14, 2021/4:34 pm IST

नयी दिल्ली, 14 अप्रैल (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की पनबिजली कंपनी एनएचपीसी ने चेनाब नदी बेसिन में 850 मेगावाट क्षमता की रातल पनबिजली परियोजना के क्रियान्वयन के लिये जकेएसपीडीसीएल के साथ मिलकर संयुक्त उद्यम कंपनी बनाएगी। इस संयुक्त उद्यम का नाम रातल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन लि. होगा।

एनएचपीसी ने बीएसई को दी सूचना में कहा, ‘‘इस संदर्भ में एनएचपीसी लि., जम्मू कश्मीर स्टेट पावर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (जेकेएसपीडीसीएल) और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के बीच प्रवर्तक समझौता हुआ है।’’

समझौते के तहत सभी पक्षों ने रातल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन लि. नाम से कंपनी स्थापित करने की सहमति जतायी है। इसकी स्थापित क्षमता चेनाब नदी बेसिन में 850 मेगावाट होगी। इसके अलावा जम्मू कश्मीर में अन्य परियोजना कंपनी को सौंपी जा सकती है।’’

इस संयुक्त उद्यम में एनएचपीसी लि. की हिस्सेदारी 51 प्रतिशत और जेकेएसपीडीसीएल की 49 प्रतिशत होगी।

समझौते के तहत कंपनी की अधिकृत शेयर पूंजी 1,600 करोड़ रुपये होगी जिसे 10 रुपये अंकित मूल्य के 160 करोड़ शेयर में विभाजित किया जाएगा।

शुरू में चुकता शेयर पूंजी 100 करोड़ रुपये होगी। इसे 10 रुपये अंकित मूल्य के 10 करोड़ शेयर में विभाजित किया जाएगा।

जेकेएसपीडीसी एनएचपीसी के साथ एक अन्य संयुक्त उद्यम चेनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लि. से भी जुड़ी हुई है।

भाषा रमण मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers