एनएलसी इंडिया ने एनटीपीसी के बिजली संयंत्र को कोयले की आपूर्ति शुरू की |

एनएलसी इंडिया ने एनटीपीसी के बिजली संयंत्र को कोयले की आपूर्ति शुरू की

एनएलसी इंडिया ने एनटीपीसी के बिजली संयंत्र को कोयले की आपूर्ति शुरू की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:47 PM IST, Published Date : October 14, 2021/11:13 pm IST

नयी दिल्ली 14 अक्टूबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की एनएलसी इंडिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने पूर्वी राज्य में अपनी तालाबीरा परियोजना से ओडिशा के दरलीपाली में एनटीपीसी के बिजली संयंत्र को कोयले की आपूर्ति शुरू कर दी है।

एनएलसी का यह निर्णय देश के विभिन्न बिजली संयंत्रों के कोयले की कमी का सामने करने के बीच बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

एनएलसी इंडिया लिमिटेड ने एक ट्वीट में कहा,’एनटीपीसी के कोयले के भंडार को बढ़ाते हुए एनसीएल इंडिया की तालाबीरा परियोजना से एनटीपीसी दरलीपाली को आपूर्ति शुरू कर दी है। इसके अलावा एनटीपीसी लारा को भी आपूर्ति जल्द शुरू होने की उम्मीद है।’

कंपनी ने इस सप्ताह कहा था कि वह इस साल ओडिशा में अपनी एक खदान से कोयला उत्पादन बढ़ाकर एक करोड़ टन सालाना करने का प्रयास कर रही है। कंपनी का लक्ष्य अगले साल से कोयला उत्पादन बढ़ाकर दो करोड़ टन प्रति वर्ष करना है।

भाषा जतिन रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)